0
0
Read Time:1 Minute, 7 Second
हिमाचल के बिलासपुर जिला में पुलिस ने डेढ़ किलो से भी ज्यादा चरस के साथ एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है। यह दोनों युवक और युवती चंबा जिला के रहने वाले हैं।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सदर पुलिस द्वारा थाना मेन गेट के सामने नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस द्वारा एक गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका गया, जिसमें एक युवक और एक युवती सवार थे।
जब पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो पुलिस को इस गाड़ी में से 1 किलो 760 ग्राम चरस बरामद हुई। एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि पुलिस ने युवक.युवती को गिरफ्तार कर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।