चंबा : जिला चंबा के डलहौजी की माल रोड मार्केट में भयंकर आग लगने से पांच दुकानें हुई पूरी तरह जलकर राख…
रात को करीब 3:00 बजे डल्हौजी की माल रोड मार्केट में लगी भयंकर आग में 5 दुकाने पूरी तरह जलकर राख हो गई अग्नि की लपटें इतनी तेज थी किजब तक लोगों को इस आग के बारे में पता चला तब तक दुकाने पूरी तरह धू धू कर जल रही थी लोगों ने इसकी सूचना फॉरेन प्रशासन अग्निशमन विभाग व पुलिस को दी जिस पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी वायु सेना की अग्निशमन विभाग की गाड़ी और स्थानीय लोग पानी के टैंकर लेकर घटनास्थल पर पहुंच तो गए लेकिन तब तक यह भयंकर आग सब कुछ तबाह कर चुकी थी
सभी के संयुक्त प्रयास से इस आग पर काबू पाया गया और इसे और अधिक फैलने से रोका गया आग के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है जबकि आग लगने से करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है इसके अलावा वहां खड़ी एक मोटरसाइकिल के भी आग की चपेट में आने की जानकारी मिल रही है घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम जगन ठाकुर तहसीलदार रजिस्टर रियाल और नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल सहित पूरा सरकारी अमला भी मौके पर पहुंच गया और आग बुझाने के कार्य को अपनी देखरेख में करवाया इस बारे में एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है लेकिन तब तक ₹20000 प्रति प्रभावित दुकानदार को फौरी राहत की घोषणा उन्होंने की इसके अलावा अन्य विस्तृत जानकारी अभी प्राप्त की जा रही है।