डमटाल मर्डर केस : पुलिस ने सुलझाई गुथी ,ढाबा मालिक के बेटे ने दिया था वारदात को अंजाम

0 0
Spread the love
Read Time:2 Minute, 18 Second

डमटाल : डमटाल में हुए मर्डर केस की गुत्थी को कांगड़ा पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जहां शव मिला था, वहीं समीप के ढाबा मालिक के बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को न्यायालय में पेश कर 4 दिनों के लिए रिमांड पर भेजा गया है। मृतक की पहचान पठानकोट निवासी कंचन के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के पारिवारिक सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार जांच को आगे बढ़ाया, जिसके बाद मृतक की फोन लोकेशन व सीसीटीवी फुटेज की मदद से संगम ढाबा मालिक व उसके बेटे को पुलिस थाने बुलाकर जांच शुरू की गई। दोनों के बयानों में मेल-जोल न होने पर ढाबा मालिक के बेटे ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में लवली निवासी सिरत तहसील इंदौरा को गिरफ्तार कर लिया है।

डीएसपी नूरपुर सुरिन्द्र शर्मा ने बताया कि कंचन सिंह पुत्र परषोतम सिंह 19 फरवरी को अपने घर नाजोचक से किसी कार्य के लिए निकला था। रात को डमटाल के संगम ढाबा में कमरा लेने के बाद उसने वहां शराब पी। देर रात्रि ढाबा मालिक के बेटे के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और मारपीट हुई, जिसके बाद आरोपी ने कंचन को कमरे से बाहर निकाल सड़क किनारे फैंक दिया और पास पड़ी ईंटों के ढेर से एक ईंट उठाकर उसके सिर और चेहरे पर प्रहार किए, जिससे कंचन की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने साक्ष्यों को मिटाने की कोशिश की लेकिन पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *