0
0
Read Time:1 Minute, 9 Second
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठे हुए है ये दोनों दंपति कोई आम दंपति नही ये है योगेश चितले और उनकी धर्मपत्नी सुमेघा चितले।
ये दोनों कोई सिफारिश लगाने नही आये है इन दोनों को मोदी ने बडे आदर और सम्मान से प्रधानमंत्री आवास पर बुलाया है..इस चितले दंपति ने अपने सारे गहने और जेवरात 1.25 करोड़ में बेचकर सियाचिन में बन रहे आर्मी हॉस्पिटल को दिए है इससे अब रोज़ाना 20,000 जवानों को ऑक्सिजन मिलना शरू हो गया इसलिए मोदीजी ने चितले दंपति को बुलाकर उनका आदर ओर समान किया है।
आज के जमाने मे लोग पैसे और धन के लालच में अंधे हो गए है वही ये दम्पति पूरे समाज और इंसानियत के लिए एक मिसाल है सच मे ऐसे लोगों को ही भगवान कहा गया है,,ईश्वर इन्हें दीर्घायु बनाये।