हमीरपुर : पुलिस के हत्थे चढ़े कार गिरोह के दो सदस्य, मंडी के रहने वाले है आरोपी

हमीरपुर : उपमंडल भोरंज से पुलिस ने कार चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को दबोचने में सफलता हासिल की है। दिनांक 25/11/2022 को थाना भोरंज में अभियोग सं० 197/22 अधीन धारा 379, 34 भा0 दं० सं० पंजीकृत हुआ था जिसमें एक मारुती कार 800 चोरी करना दर्ज की गई थी। – जिला पुलिस हमीरपर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी की गई कार को दिनांक 25-11-2022 को दो व्यक्तियों निवासी गांव छजवाहली डा० खा० दसेहडा तहसील बल्ह जिला मंडी (हि०प्र०) के कब्जे से दो दिनों के अन्दर बरामद करने में सफलता प्राप्त करी है।

दोनों आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन को माननीय जे0एम0एप०सी० नं0 3 हमीरपुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है जो कि दिनांक 30-11-2022 तक पुलिस रिमांड पर हैं।

अभियोग में आगे का अन्वेषण जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *