हिमाचल: छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने जहर निगलकर दी जान,ऑडियो-वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी..

मंडी: जहरीला पदार्थ खाने से आईजीएमसी में उपचाराधीन बगस्याड़ की 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई है। मामले में परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। परिजनों ने कहा कि एक युवक बेटी से छेड़छाड़ कर तंग कर रहा था। इससे परेशान होकर बेटी ने जान दे दी है।

परिजनों ने बताया कि मामले की शिकायत गुड़िया हेल्पलाइन में की गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा शिकायत पर कोई भी जांच नहीं की। जिसके चलते बेटी ने 10 अगस्त को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवती को सिविल अस्पताल बगस्याड़ लाया गया जहां से डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक और फिर आईजीएमसी अस्पताल शिमला रैफर कर दिया। 

लड़की के परिजनों का आरोप है कि कुछ लड़के बेटी को तंग कर रहे थे। बेटी ने इस बारे बताया तो 9 जून को गुड़िया हेल्पलाइन 1515 पर शिकायत दर्ज करवाई थी। डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि गुड़िया हेल्पलाइन की ओर से जो शिकायत मिली थी, उसमें 112 के तहत मामला दर्ज हुआ था। दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला सुलझ गया था। परिजनों की ओर से अभी तक इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है कि छेड़छाड़ से तंग आकर उनकी बेटी ने जान दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *