केंद्रीय संचार ब्यूरो के शिमला स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आयोजित चित्र प्रदर्शनी का आज शिमला के उपायुक्त आदित्या नेगी ने किया उद्घाटन

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो के शिमला स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आयोजित चित्र प्रदर्शनी का आज शिमला के उपायुक्त आदित्या नेगी ने उद्घाटन किया।

श्री पदमदेव कांप्लेक्स में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का विषय आजादी का अमृत महोत्सव है। इस दौरान उपायुक्त नेगी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शनी  की सरहाना की। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह प्रदर्शनी को देखें ताकि उन्हें आजादी के सफर और उसके बाद किए गए विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त हो सके।

केंद्रीय संचार ब्यूरो शिमला के प्रमुख व क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी अनिल दत्त शर्मा ने कहा कि ये चित्र प्रदर्शनी 17 से 19 अगस्त तक आयोजित की जा रही है। इसमें हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र व उनके संघर्ष को दर्शाया गया है। साथ ही हिमाचल में चल रही विकासकारी योजनाओं को भी प्रदर्शनी में स्थान दिया गया है।चित्र प्रदर्शनी में केंद्रीय संचार ब्यूरो के शिमला के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव व केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *