9 साल की मासूम रितिका का काल बनकर आया सांप , मौत के बाद घर में माहौल गमगीन

बिलासपुर:मंगलवार रात परिवार के तीन सदस्य दादी, पोती रितिका व उसका भाई मोहित एक ही बेड पर सोए हुए थे कि रात करीब 1:30 बजे रितिका के चिल्लाने की आवाज उसकी दादी को सुनाई दी। दादी ने एकदम उठकर कमरे की लाइट जलाई और देखा तो बेड पर सांप दिखाई दिया

दादी ने तुरंत बच्चों को वहां से हटाया और रितिका के बाजू को कपड़े से बांध दिया। उसी वक्त रितिका को समुदायिक केंद्र झंडुता में ले जाया गया। उस समय रितिका होश में थी और बात भी कर रही थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया।

इस बारे में बाला पंचायत के पूर्व प्रधान रंजीत सिंह ने बताया कि उसे जिला अस्पताल ले जाते समय ही उसकी मृत्यु हो गई थी। बिलासपुर अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। 9 साल की रितिका ठाकुर पुत्री रंजीत सिंह उपमंडल झंडुता के ग्राम पंचायत बाला के गांव बाला की निवासी थी। रितिका की मौत के बाद घर में माहौल गमगीन है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की सूचना थाना झंडुता को दी गई। झंडुता के विधायक जीतराम कटवाल को भी इस बारे में पता चला तो उन्होंने मृतिका के परिवार को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *