Read Time:50 Second
शिमला के फागु चियोग बाजार में बीती रात आग का तांडव देखने को मिला. रात करीब दस बजे लगी आग ने देखते ही देखते दर्जन भर दुकानों को अपनी चपेट में लेकर जलाकर राख कर दिया. इस भयंकर आग से लाखों का नुकसान हुआ है, दमकल विभाग की गाड़ियो के देरी से पहुँचने व पानी की कमी से आग ज्यादा भड़की व बाजार जल गया. जिसको लेकर सरकार व व्यवस्था के प्रति लोगों का गुस्सा नज़र आया. सूचना के मुताबिक फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग से दुकान दारों को खासा नुकसान हुआ है.