हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी बस सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है। कैबिनेट सब कमेटी में चर्चा के बाद अब इस प्रस्ताव को 23 मई को प्रस्तावित कैबिनेट में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि 24 मई से परिवहन सेवाएं शुरू हो सकती है। हिमाचल में 90 फीसदी बसें चलाने के एचआरटीसी व परिवहन विभाग तैयार है। अभी जिलों में यह सेवाएं शुरू होंगी। शुक्रवार को सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं लेकिन इसके साथ में अब धीरे-धीरे विभाग खुल रहे हैं, उद्योगों में कार्य शुरू हो गया हैं।
वहीं, बाजार खुल गए हैं और लोगों की आवजाही बढ़ रही है। ऐसे में अब आवश्यकता महसूस की जा रही है कि बसों का संचालन शुरू किया जाए। लेकिन प्रदेश में कितने प्रतिशत यात्रियों के साथ बसें चलाई जाएंगी, इस पर कैबिनेट में विचार-विमर्श होगा। उन्होंने बस किराया बढ़ाने को लेकर कहा कि कोरोना संकट के चलते विश्व में आर्थिक व्यवस्था बिगाड़ दी है। हिमाचल भी इससे अछूता नहीं है। ऐसे में सभी को मिलकर ही इस बिगड़ी आर्थिक व्यवस्था में सुधार करना होगा।
ऑनलाइन बुकिंग शुरू, एक जून से ऊना के लिए शुरू होगी नियमित रेल सेवा
कोरोना संकट के बीच श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद भारतीय रेलवे ने अब 1 जून से 100 नई रेलगाड़ियां चलाने की मुहिम शुरू की है। ऊना रेलवे स्टेशन को इस रेल सेवा में जोड़ा गया है। आगामी पहली जून से ऊना रेलवे स्टेशन पर नियमित रूप से रोजाना दिल्ली से जन शताब्दी शुरू होने जा रही है। बाकायदा गुरुवार से इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है। रेलवे पीएससी कमेटी के राष्ट्रीय सदस्य हरिओम भनोट ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रेलवे ने ट्रायल के तौर पर इन सेवाओं को शुरू करने का निर्णय लिया है। चूंकि लोग देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए हैं और अपने घर या काम पर लौटना चाहते हैं। लिहाजा, एक प्रयोग के तौर पर कोरोना संकट के बीच इस सेवा को शुरू किया गया है।
अगर यह सफल रहता है तो ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे ने 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग 21 मई सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों में एसी और नॉन-एसी क्लास भी होगा। जनरल कोच में बुकिंग के लिए सेकेंड सीटिंग का किराया वसूला जाएगा और इन ट्रेनों में सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग ही होगी। साथ ही इन ट्रेनों के लिए 30 दिन पहले ही रिजर्वेशन किया जा सकेगा। भनोट ने बताया कि इन ट्रेनों में आरएसी और वेटिंग लिस्ट टिकट भी जारी होगा लेकिन वेटिंग लिस्ट टिकट वाले व्यक्ति को यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।