0
0
Read Time:1 Minute, 19 Second
सिरमौर….. के शिलाई उपमंडल की मिल्लाह पंचायत में एक दुखद घटना सामने आई है, यहां खड्ड में डूबने से 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शिलाई अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक बालिका के परिजनों को 25 हजार रुपए की फौरी राहत जारी कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, अनुष्का अपनी दादी सीता देवी के साथ अपने रिश्तेदार के घर सोनल गांव में शादी में गई थी। इस दौरान वापसी में कांडी गांव लौटते वक्त मिल्लाह-मागनल खड्ड को पार करने के दौरान बच्ची का पांव फिसल गया, जिस कारण वह खड्ड में डूब गई।यह देखकर उसकी दादी ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके तुरंत बाद ही पानी के बहाव में बहकर आ रही अनुष्का को रेस्क्यू करने के बाद खड्ड के किनारे पहुंचाया गया। लेकिन अनुष्का दम तोड़ चुकी थी।