‘हर घर में नल से जल’ परियोजना के अंतर्गत प्रदेश की 300 योजनाएं शामिलः महेन्द्र सिंह

0 0
Spread the love
Read Time:5 Minute, 31 Second

हिमाचल प्रदेश के पांच ज़िलों में जन मंच आयोजित
प्रदेश के पांच ज़िलों हमीरपुर, शिमला, मंडी, ऊना और बिलासपुर में रविवार को जन मंच आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 620 से अधिक शिकायतें एवं मांगपत्र प्राप्त हुए, जिसमें से अधिकतर का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया।   
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने ज़िला हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सेरा गांव में जन मंच की अध्यक्षता की। जन मंच में कुल 54 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ‘हर घर में नल से जल’ परियोजना के अंतर्गत प्रदेश की 300 से अधिक योजनाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए 6500 करोड़ रुपये की शिवा परियोजना भी स्वीकृत की गई है, जिससे हमीरपुर व अन्य ज़िलों के किसानों एवं बागवानों को स्प्रिंकलर व ड्रिप सिंचाई की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने हमीरपुर ज़िले में कुल लक्षित चिन्हित 12797 पात्र लाभाथियों में से 12492 को गैस कनेक्शन वितरित किए जाने पर संतोष व्यक्त किया।  
इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री भी उपस्थित थे।
शिमला ज़िला में कोटगढ़ के समीप वीरगढ़ में जन मंच आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की। जन मंच के दौरान कुल 52 शिकायतें एवं मांगे प्राप्त हुईं, इनमें से अधिकतर का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया।
शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर ‘बेटी है अनमोल’ योजना के अंतर्गत सावधि जमा राशि भी वितरित की तथा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत बेटियों को सम्मानित भी किया।
विधायक राकेश सिंघा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
बिलासपुर ज़िला के झंडुता विधानसभा क्षेत्र की कलोल पंचायत में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता कृषि मंत्री डाॅ. राम लाल मार्कण्डा ने की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा 119 शिकायतें एवं मांगपत्र प्रस्तुत किए गए।
डाॅ. राम लाल मार्कण्डा ने इस अवसर पर कहा कि जन मंच लोगों की शिकायतें एवं मांगों को प्रस्तुत करने तथा उनके समाधान के लिए एक प्रभावी माध्यम सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि कोई जन मंच स्थल पर पहुंचने में असमर्थ है तो वह मुख्यमंत्री हैल्पलाइन के निःशुल्क नम्बर 1100 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। प्राप्त शिकायतों का संबंधित विभाग समयबद्ध तरीके से समाधान करेंगे।
स्थानीय विधायक जे.आर. कटवाल ने बताया कि नाबार्ड ने कोटधार क्षेत्र की 19 पंचायतों में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 48 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट स्वीकृत की है।   
मंडी ज़िला के सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र की सलापड़ पंचायत में जन मंच का आयोजन किया गया। जन मंच के दौरान 14 पंचायतों से 330 शिकायतें एवं मांगपत्र प्राप्त हुए, जिनमें से लगभग 270 का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने की।
उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर लाभार्थियों को सावधि जमा राशि, प्रोत्साहन राशि, 717 गैस कनेक्शन और सिलाई मशीनें वितरित की। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को विभिन्न प्रमाण पत्र और राशन कार्ड भी जारी किए गए।
स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने ऊना ज़िला के दौलतपुर में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। जन मंच में 95 शिकायतें एवं मांगपत्र का निपटारा किया गया।
विधायक राकेश ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *