प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दसवीं और बारहवीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षाएं सात दिसंबर से शुरू हो सकती हैं। बोर्ड परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों की तैयारियों को जांचने के लिए प्रदेश सरकार पहली बार यह प्रयोग करने जा रही है। वीरवार को प्रश्नपत्र आवंटन की प्रक्रिया का समग्र शिक्षा अभियान ने शेड्यूल जारी किया। सभी जिला उपनिदेशकों को निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम सुधारने को सरकार ने हिमाचल के सरकारी स्कूलों में दसवीं और जमा दो कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं लेने का फैसला लिया है।
दिसंबर महीने में दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एससीईआरटी सोलन लेगा। बोर्ड के परीक्षा परिणाम साल दर साल कम होने पर कुछ माह पूर्व शिक्षा विभाग ने प्रदेश सरकार की मंजूरी के लिए यह प्रस्ताव भेजा था। सरकार से मंजूरी मिलते ही विभागीय अधिकारियों ने प्रश्नपत्रों के आवंटन की प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किया है।
शेड्यूल के मुताबिक एससीईआरटी सोलन 25 नवंबर तक सभी डाइट में प्रश्नपत्र मुहैया करवा देगा। 30 नवंबर तक डाइट द्वारा ब्लाकों में प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे। चार नवंबर तक दसवीं और जमा दो कक्षा वाले स्कूलों में बीआरसीसी प्रश्नपत्र पहुंचाएंगे। सील बंद लिफाफों में प्रश्नपत्र रखे जाएंगे।
संबंधित परीक्षा के दिन ही परीक्षा हॉल में सील बंद लिफाफे खुलेंगे। राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान आशीष कोहली ने सभी जिला परियोजना अधिकारियों और जिला उपनिदेशकों को समय से स्कूल तक प्रश्नपत्र पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा है।