Read Time:1 Minute, 22 Second
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का भारतीय जनता पार्टी (BJP) में विलय करेंगे. सूत्रों के हवाले से खबर जानकारी दी गई है कि फिलहाल कैप्टन अमरिंदर सिंह इलाज कराने विदेश गए हैं. उनके लौटने के बाद विलय करने का औपचारिक ऐलान किया जायेगा.
अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस नाम की पार्टी का गठन करने के बाद भाजपा के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ा था. चुनाव आयोग की ओर से कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी को ‘हॉकी स्टिक और गेंद’ चुनाव चिह्न आवंटित किया गया था. पंजाब लोक कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 37 सीटों पर चुनाव लड़ा था. कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद पटियाला शहर से चुनावी मैदान में थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. आम आदमी पार्टी के अजितपाल सिंह कोहली ने अमरिंदर सिंह को 13 हजार वोटों से मात दी थी