0
0
Read Time:46 Second
सुंदरनगर…..हिमाचल प्रदेश की बल्ह घाटी के धाबन के 67 वर्षीय किसान ‘जयराम सैनी’ को ‘लाल सोने ने मालामाल कर दिया है। वो 1970 से टमाटरकी खेती कर रहे हैं। 53 सालों में टमाटर के ऐसे उच्चतम दाम पहली बार देखे हैं। टमाटर की 8300 क्रेट ने कृषक को एक करोड़ 10 लाख की आमदनी दी है। टमाटर से एक करोड़ की आमदनी का आंकड़ा पार होने के बाद परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है। सोमवार को भी 300 क्रेट दिल्ली भेजे गए हैं, जबकि 500 के करीब क्रेट खेत में मौजूद हैं।